महिला क्रिकेट : श्वेता ने खेली धुआंधार पारी, कानपुर ने देवरिया को हराया

लखनऊ। हेमवती नंदन बहुगुणा वोमेन्स टी-20 ट्राफी में बुधवार को कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन और देवरिया क्रिकेट एसोसिएशन के बीच मैच खेला गया। इसमें कानपुर के टीम की कप्तान श्वेता वर्मा ने धुआंधार पारी खेलते हुए टीम को 64 रन से विजय दिला दी।

कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 143 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज बबीता यादव ने 16 बाल पर 24 रन बनाये। वहीं सबसे ज्यादा रन टीम की कप्तान श्वेता वर्मा ने बनाया। उन्होंने चार चौका और दो छक्का की मदद से 25 बाल पर 43 रन बनाया और अंत तक कृज पर डटीं रहीं। वहीं तृप्ति ने 32 रन, अंजली ने 20 रन का योगदान दिया। देवरिया की टीम निर्धारित ओवर में 79 रन ही बना सकी। सलामी बल्लेबाज आकांक्षा ने 21 रन का योगदान दिया। वहीं शिवि यादव ने 33 रन बनाये।

Show More
Back to top button