हैदराबाद। आईपीएल-2023 का चौथा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें रविवार (2 अप्रैल) को दोपहर 3.30 बजे हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होगी. राजस्थान टीम की कमान जहां संजू सैमसन के हाथ में ही होगी, वहीं भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स की कप्तानी करते नजर आएंगे. दरअसल, सनराइजर्स के कप्तान एडन मारक्रम पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं.
प्रोटियाज बल्लेबाज मारक्रम की गैर मौजूदगी सनराइजर्स थोड़ी कमजोर जरूर होगी लेकिन फिर भी इस टीम के पास अच्छे विकल्प हैं. मारक्रम की जगह सनराइजर्स की टीम कीवी विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लैन फिलिप्स को मौका दे सकती है. सनराइजर्स का तेज गेंदबाजी आक्रमण आईपीएल की बाकी टीमों के मुकाबले मजबूत है. स्पिनर्स में भी इस टीम के पास आदिल रशिद और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी हैं. बल्लेबाजी में भी टॉप ऑर्डर मजबूत है. कुल मिलाकर सनराइजर्स की टीम काफी संतुलित है.
उधर, राजस्थान रॉयल्स भी काफी मजबूत टीम है. इस टीम का स्पिन डिपार्टमेंट अन्य टीमों के मुकाबले लाजवाब है. बल्लेबाजी में भी इसके टॉप-5 बैटर दमदार हैं. हालांकि पुछल्ले बल्लेबाज और तेज गेंदबाजी अटैक में थोड़ी कमजोरी नजर आती है. ऐसे में इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का पलड़ा राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले भारी नजर आ रहा है.
कैसी है हैदराबाद की पिच?
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच सपाट है. यानी यहां बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलती आई है. यहां चेज़ करना आसान रहा है. ऐसे में टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं. यहां हुए पिछले दोनों टी20 इंटरनेशनल मैचों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को ही सफलता हासिल हुई है.
टीमें
सनराइजर्स हैदराबाद:- मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), आदिल रशिद, उमरान मलिक, टी नटराजन.
राजस्थान रॉयल्स:- जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडीक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, आर अश्विन, ओबैद मैक्कॉय, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन.