मतदाता जागरूकता पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता हेतु प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिससे मतदाताओं को जागरूक किया जा सके। इस प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्वयंसेविकाओं ने रंगोली,मेहदी, लगाकर, स्लोगन- पोस्टर बनाकर महाविद्यालय की छात्राओं को तथा सोशल मीडिया के माध्यम से समाज के मतदाताओं को जागरूक करने में अपना योगदान दिया, मेहंदी एवं पोस्टर में छात्राओं ने ईवीएम मशीन, चुनाव चिन्ह तथा स्लोगन आदि विभिन्न डिजाइनों से पोस्टर बनाया था कार्यक्रम अधिकारियों द्वाराष् वोटर ऐपष् डाउनलोड करनेकी विधि, तथा वोटर लिस्ट में आनलाइन अपना नाम चेक करने की विधि समझायी गयी उन्हें एन, बी,एस, पी पोर्टल के विषय मे स्वयसेविकाओं को जानकारी दी गयी इतिहास नंबर के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम ढूँढने के विषय में जानकारी दी गयी। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो छात्राएं 18 साल की हो गई है उनका पहला कर्तव्य है कि अपना मतदाता सूची में नाम जरूर पंजीकरण कराएं क्योंकि एक वोट भी बेहतर सरकार को बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करते हैं, प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में वनस्पति विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रिचा शुक्ला तथा रसायन विभाग की सहायक आचार्य डॉ ममता वर्मा ने अपना निर्णय दिया। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रियांशी कनौजिया द्वितीय स्थान पर मुस्कान साहू तृतीय स्थान पर महिमा राजपूत ने स्थान प्राप्त किया पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रिया यादव तथा दूसरे स्थान पर रूपांशी सिंह रही इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ वंदना द्विवेदी, डॉ प्रतिमा घोष तथा डॉ नेहा अग्रवाल, डा ऐश्वर्या सिंह उपस्थित रहीं।

Show More
Back to top button