लखनऊ। मण्डलायुक्त डा. रोशन जैकब ने मण्डल स्तरीय उद्योग के सम्बन्ध में बैठक आयुक्त सभागार में जूम के माध्यम से आयोजित की गई। बैठक मे मण्डलायुक्त ने कहा विगत माह में आयोजित इन्वसर्ट्स समिट के अर्न्तगत जो भी एमओयू हस्ताक्षर किये गये थे। उनकी स्थित की जानकारी मण्डल के सम्बन्धित अधिकारियों से प्राप्त की। इस अवसर पर सम्बन्धित जनपदों के अपर जिलाधिकारी, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, मण्डल स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। मण्डलायुक्त ने जूम बैठक के माध्यम से कहा एमओयू उद्योग लगाने में यदि कोई समस्या अथवा कठिनाई आ रही है। तो उससे तत्काल अवगत करायें, जिससे मण्डल स्तर पर तत्काल निराकरण कराया जा सके। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा सभी सम्बन्धित विभाग एक सेल विकसित करें। जिसके माध्यम से उद्योग लगाने में यदि कोई समस्या उत्पन्न होती है। तो उसका निराकरण तत्काल किया जायें अनावश्यक रूप से सम्बन्धित विभागों के चक्कर न लगाने पडे। मंण्डलायुक्त को सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिये 170 उद्योगों को चिन्हित करते हुये भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुये सम्बन्धित विभागों को भी सम्मलित कर लिया गया है। जिससे भविष्य में कार्य के दौरान कोई भी समस्या उत्पन्न न होने पाये यदि होती है। तो उसका तत्काल निराकरण कराया जायेगा।