भारत को पाकिस्तान की यात्रा नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह वहां सुरक्षित नहीं है- हरभजन सिंह 

पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि भारत को एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए। उनके अनुसार, बहुत खतरा है और इसे ध्यान में रखकर ही कोई भी निर्णय लिया जाना चाहिए। भज्जी ने इसी के साथ यह भी कहा कि पाकिस्तान के लोग ही अपने देश में सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं, ऐसे में भारतीय टीम को वहां नहीं जाना चाहिए।

बता दें, एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है। बीसीसीआई सचिव जय शाह पिछले साल ही यह साफ कर चुके हैं कि टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। उनके इस बयान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट के गलियाों में हंगामा मच गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से लेकर उनके पूर्व खिलाड़ी भारत की निंदा करने लगे। इसके लिए उन्होंने आईसीसी से भी शिकायत की धमकी दी थी।

हरभजन सिंह ने कहा, ‘भारत को पाकिस्तान की यात्रा नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह वहां सुरक्षित नहीं है और हम यात्रा का जोखिम क्यों उठा रहे हैं जब उनके अपने लोग अपने देश में सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं

Show More
Back to top button