भारतीय टीम की धमाकेदार जीत,सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए

भारतीय टीम की धमाकेदार जीत,सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए

धर्मशाला. टीम इंडिया की न्यूजीलैंड पर धमाकेदार जीत हुई है। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया है। भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 95 रन बनाए। वहीं रविंद्र जडेजा ने नाबाद 39 रनों की पारी खेली। रोहित शर्मा ने 46,गिल ने 26,अय्यर ने 33 रन बनाए। टीम इंडिया ने 48 ओवर में लक्ष्य को पूरा किया।

 

वर्ल्ड कप 2023 के 21वें मैच में भारत और न्यूजीलैंड का आमना-सामना धर्मशाला स्टेडियम में हुआ। जहां, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 274 रनों का टारगेट सेट किया है। बता दें कि धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में यूपी के गेंदबाजों का दबदबा कायम रहा और यूपी के मो. शमी ने 5 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटके.वहीं टीम को ऑलआउट करने में यूपी के गेंदबाजों का कहर व्याप्त रहा।

 

बता दें कि IND vs NZ मैच में टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने गेंदबाजी का फैसला किया.नतीजन, पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को शुरुआत अच्छी नहीं मिल सकी, फिर भी 274 रनों का लक्ष्य देने में कामयाब रही। वहीं बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत करते हुए 48 ओवर में लक्ष्य को पूरा करते हुए न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया है।

 

जानकारी के लिए ये भी बता दें कि धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में रोहित एंड कंपनी 274 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली है। भारत 20 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से जीती और इस जीत का पूरी श्रेय यूपी के गेंदबाजों और विराट कोहली की धमाकेदार बल्लेबाजी को जो जाता है।

E-Magazine