लखनऊ । संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा बीएससी नर्सिंग के 12वें और 13वें बैच का शपथ ग्रहण समारोह सी वी रमन प्रेक्षागृह, लेक्चर थियेटर में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज ऑफ नर्सिंग की एसोसिएट प्रोफेसर अंजू वर्मा द्वारा की गई। इसके बाद प्रतिष्ठित मुख्य अतिथि प्रोफेसर आर के धीमन निदेशक पीजीआई और विशिष्ट अतिथि प्रो. बीजी बीजू, कॉलेज ऑफ नर्सिंग, उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई ने दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर संकाय अध्यक्ष, कार्यकारी रजिस्ट्रार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, प्राचार्य, कॉलेज ऑफ नर्सिंग और अन्य प्रतिष्ठित संकाय उपस्थित थे। प्राचार्या डॉ. राधा के. द्वारा कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। उन्होंने कहा कि बी.एससी. नर्सिंग की सीटें 40 से 60 और शैक्षणिक इस वर्ष में 10 सीटों के साथ एम. एस सी. नर्सिंग शुरू की जाएगी। मुख्य अतिथि प्रोफेसर आरके धीमन ने छात्रों से कहा फ्लोरेन्स नाइटिन्गेल प्रत्येक नर्सिंग स्टाफ के लिये रोल मॉडल होनी चाहिए। बीएससी नर्सिंग के 12वीं व 13वीं बैच के 94 विद्यार्थियों ने पारंपरिक समारोह में शपथ ग्रहण की। मेधावी छात्रों को उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया। खेलों में भी विभिन्न श्रेणियों में उपलब्धि के लिए पुरस्कार दिए गए।