बीएचयू से संबद्ध विद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं में अभ्यर्थियों की भारी भीड़

बीएचयू से संबद्ध विद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं में अभ्यर्थियों की भारी भीड़

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से संबद्ध विद्यालयों की 11वीं कक्षा की प्रवेश परीक्षा गुरूवार को कड़ी सुरक्षा के बीच 42 परीक्षा केन्द्रों पर हुईं। इसमें बीएचयू परिसर में 20 केन्द्र और 22 शहर में बनाए गए हैं। 11वीं की प्रवेश परीक्षा 28, 29 एवं 30 अप्रैल को भी होंगी। पूर्वांह दस बजे परीक्षा छूटने के बाद केन्द्रों के आसपास जाम की स्थिति रही।
बीएचयू परिसर में मुख्य गेट से महिला महाविद्यालय, कला संकाय, वाणिज्य संकाय आदि के सामने अभ्यर्थियों और उनके परिजनों की भारी भीड़ जमा रही। गुरुवार को 11वीं कक्षा के गणित विषय की परीक्षा आयोजित हुई। अभ्यर्थियों के अनुसार पेपर कठिन था। पेपर हल करने में काफी माथापच्ची करनी पड़ी।

E-Magazine