बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा, तेजस्वी के नेतृत्व में ही लड़ेंगे अगला चुनाव


पटना, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजद के नेता तेजस्वी यादव के लिए सब कुछ करने वाले बयान का बिहार कांग्रेस ने भी समर्थन किया है।

दरअसल, मुख्यमंत्री ने शनिवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए इशारों ही इशारों में राजद के नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को उत्तराधिकारी बता दिया।

नीतीश ने तेजस्वी के कंधे पर हाथ रखकर कहा कि यह हमारा बच्चा है और सबकुछ है। हम साथ मिलकर काम करते हैं।

इस बयान को लेकर जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यह बयान कोई पहली बार नहीं आया है। नीतीश कुमार पहले भी इस तरह का बयान दे चुके हैं। नीतीश कमार पहले भी कह चुके हैं कि अगला चुनाव तेजस्वी यादव के ही नेतृत्व में होगा।

सिंह ने कहा कि पिछले चुनाव में नीतीश कुमार जब भाजपा के साथ थे तब भी कांग्रेस ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व में और मुख्यमंत्री मानकर चुनाव लड़ा था।

–आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम


Show More
Back to top button