'बिग बॉस 17': शुरू होने से पहले मनस्वी ममगई ने शो में एंट्री करने से किया इनकार


मुंबई, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। ‘बिग बॉस 17’ के ग्रैंड प्रीमियर से पहले, एक्ट्रेस और ब्यूटी क्वीन रह चुकीं मनस्वी ममगई रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’में एंट्री से पहले ही अपने कदम वापस ले लिए हैं। मनस्वी ने आखिरी मोमेंट पर शो में एंट्री करने से इंकार कर दिया।

हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि मनस्वी ने शो में जाने से क्यों मना किया और क्या वह शो शुरू होने के बाद इसमें एंट्री करेंगी या वाइल्ड कार्ड एंट्री होंगी।

मनस्वी की जगह वकील सना रईस खान ने शो में कदम रखा। सना 2021 में सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के कथित रूप से नशीले पदार्थों की गिरफ्तारी वाले मामले से जुड़ी वकील रह चुकीं हैं।

अब तक 12 कंटेस्टेंट्स में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, जिग्ना वोरा, मुनव्वर फारुकी, ईशा मालविया, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, अभिषेक कुमार और कई अन्य शामिल हैं।

ग्रैंड प्रीमियर रविवार रात को होने वाला है। यह शो कलर्स पर प्रसारित होगा।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी


Show More
Back to top button