फिलीपींस में 6.2 तीव्रता का आया भूकंप

फिलीपींस में 6.2 तीव्रता का आया भूकंप

मनीला, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तरी फिलीपींस के कागायन प्रांत में बुधवार को 6.2 तीव्रता का भूकंप आया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप सुबह 11.35 बजे आया। कैलायन शहर के एक द्वीप गांव दलुपिरी से लगभग 22 किमी उत्तर पूर्व में इसकी गहराई 10 किमी थी।

संस्थान ने कहा कि टेक्टोनिक भूकंप के बाद झटके आएंगे लेकिन नुकसान नहीं होगा।

प्रशांत सागर के “रिंग ऑफ फायर” में स्थित होने के कारण द्वीपसमूह फिलीपींस में अक्सर भूकंपीय गतिविधियां होती रहती हैं।

–आईएएनएस

एसकेपी

E-Magazine