प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आत्मघाती बम हमले की धमकी देने वाले आरोपित को केरल पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया। कोच्चि निवासी जेवियर ने अपने पड़ोसी एनजे जानी के नाम से मलयालम में पत्र लिखकर पीएम मोदी के केरल दौरे के दौरान उन पर हमले की धमकी दी थी।
पड़ोसी को फंसाने के लिए जानी के नाम पर भेजा था पत्र
पूछताछ में जेवियर बताया कि उसने अपने पड़ोसी को फंसाने के लिए जानी के नाम पर पत्र भेजा था। लिखावट के विज्ञानी सत्यापन से यह भी साबित हुआ कि पत्र जेवियर ने लिखा था, क्योंकि जानी के साथ उसकी व्यक्तिगत दुश्मनी है। पीएम मोदी 24 और 25 अप्रैल को केरल में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
फोरेंसिक जांच के बाद व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार
आयुक्त के. सेतु रमन ने कहा, फोरेंसिक जांच के बाद हमने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, जिसने प्रधानमंत्री के खिलाफ धमकी भरा पत्र भेजा था। मालूम हो कि भाजपा केरल राज्य अध्यक्ष को संबोधित पत्र पर एनजे जानी नामक व्यक्ति का नाम और उसका फोन नंबर भी था। एडीजीपी (खुफिया) की रिपोर्ट मीडिया में प्रसारित होने के बाद शनिवार को पत्र की खबर सामने आई।
पिछले सप्ताह मिला था पत्र
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन कहा कि उन्हें पिछले सप्ताह पत्र मिला था, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी की हत्या की साजिश की बात की गई थी। एनजे जानी ने कहा कि वह निर्दोष है। जानी ने कहा कि उसने पुलिस जांच में पूरा सहयोग किया है। इसके बाद जांच पड़ताल कर जेवियर को गिरफ्तार किया गया। इस बीच प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था के तहत कोच्चि में 2,060 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।