प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' का रविवार को 122वां एपिसोड


नई दिल्ली, 25 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह 11 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 122वें एपिसोड में देश को संबोधित करेंगे।

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ भारतीय सेना की सफल सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पीएम मोदी का यह पहला ‘मन की बात’ कार्यक्रम है। ऐसे में पीएम मोदी से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की चर्चा की उम्मीद है।

वहीं, इससे पहले पिछले एपिसोड में पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को कड़ी चेतावनी देते हुए आश्वासन दिया था कि इस जघन्य कृत्य के अपराधियों और साजिशकर्ताओं को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। उन्होंने पीड़ित परिवारों से न्याय का वादा किया था।

गत 27 अप्रैल को ‘मन की बात’ के 121वें एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा था, “आज जब मैं आपसे ‘मन की बात’ कर रहा हूं, तो मन में गहरी पीड़ा है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुई आतंकी वारदात ने देश के हर नागरिक को दुख पहुंचाया है। पीड़ित परिवारों के प्रति हर भारतीय के मन में गहरी संवेदना है। भले वो किसी भी राज्य का हो, वो कोई भी भाषा बोलता हो, लेकिन वो उन लोगों के दर्द को महसूस कर रहा है, जिन्होंने इस हमले में अपने परिजनों को खोया है।”

उन्होंने कहा, “मुझे एहसास है, हर भारतीय का खून, आतंकी हमले की तस्वीरों को देखकर खौल रहा है। पहलगाम में हुआ ये हमला, आतंक के सरपरस्तों की हताशा को दिखाता है, उनकी कायरता को दिखाता है।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “ऐसे समय में जब कश्मीर में शांति लौट रही थी, स्कूल-कॉलेजों में एक वाइब्रेंसी थी, निर्माण कार्यों में अभूतपूर्व गति आई थी, लोकतंत्र मजबूत हो रहा था, पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही थी, लोगों की कमाई बढ़ रही थी, युवाओं के लिए नए अवसर तैयार हो रहे थे। देश के दुश्मनों को, जम्मू-कश्मीर के दुश्मनों को, ये रास नहीं आया।”

उन्होंने देश को भरोसा दिलाया था कि पीड़ित परिवारों को “न्याय मिलेगा, न्याय मिलकर रहेगा। इस हमले के दोषियों और साजिश रचने वालों को कठोरतम जवाब दिया जाएगा”।

–आईएएनएस

एससीएच/एकेजे


Show More
Back to top button