पुरस्कार पाकर खिले मेंधावियों के चेहरे

पुरस्कार पाकर खिले मेंधावियों के चेहरे

लखनऊ। विनम्र खण्ड, गोमती नगर स्थित लखनऊ पब्लिक कॉलेज के राम लाल मेमोरियल प्रेक्षागृह में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज की सभी शाखाओं के वर्ष 2023 के कक्षा 12 के 624 मेधावियों एवं उनके अभिभावकों को मुख्य अतिथि डॉ ए.पी.जे अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी के डीन डॉ एस. पी. त्रिपाठी, संस्थापक-महाप्रबंधक डॉ. एस. पी. सिंह एवं पूर्व एम. एल. सी. कान्ति सिंह द्वारा आकर्षक पुरस्कार, स्मृति चिन्ह,चिन्ह, प्रशस्ति-पत्र, शॉल व बाल-वृक्ष देकर सम्मानित किया गया। साथ ही इस वर्ष आई. ए. एस. में चयनित एल. पी. एस. के पूर्व छात्र आयुष गुप्ता (रैंक-180) तथा रोहित कर्दम (रैंक-517) को विशेष रूप से सम्मानित किया गयात। इस अवसर पर कक्षा 12 के उन 53 छात्रों को भी सम्मानित किया गया जो किसी न किसी विषय में 100 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण हुए। इसके अतिरिक्त लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के वे 60 छात्र भी सम्मानित किये गये जिनका विभिन्न कंपनियों में आकर्षक पैकेज पर चयन हुआ है। समारोह में प्रबन्ध निदेशक सुशील कुमार, डायरेक्टर्स नेहा सिंह, हर्षित सिंह, गरिमा सिंह, शिखर पाल सिंह, डिप्टी डायरेक्टर मीना टांगड़ी, सभी प्रधानाचार्यधानाचा सहित बडी संख्या में अभिभावकगण, शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

E-Magazine