लखनऊ। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त आने वाली है।पीएम किसान की 14वीं किस्त को लेकर किसान काफी लंब समय से इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब इंतजार करने की जरुरत नहीं है। सम्मान निधि को किसानों के खाते में भेजने की तिथि निर्धारित हो गई है। उत्तर प्रदेश के 2 करोड़ 20 लाख पात्रों को राशि जुलाई में जारी की जाएगी, जो किसानों के बैंक खातों में आयेगी।किसानों के खाते में 14वीं किस्त का पैसा 15 जुलाई के बाद आएगा। अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन सूत्रों की माने तो बहुत जल्द 14वीं किस्त आ सकती है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 2019 में हुई।प्रदेश में करीब 2 करोड़ 63 लाख लोगों ने पंजीकरण करवाया थाइनमें से तमाम किसानों को योजना की पहली, दूसरी, तीसरी किस्तों का लाभ भी मिला लेकिन जब पात्रों को जांच शुरू हुई तो इनमें से हजारों किसान सरकारी नौकरी वाले और आयकरदाता पाए गए।इसके अलावा कई अन्य कारणों से यह किसान अपात्र घोषित कर दिए गए।अब एक बार फिर से योजना की पात्रता तय करने के लिए किसानों की ई केवाईसी करवाई जा रही है। उनके भू-अभिलेखों का सत्यापन करवाया जा रहा है।उनके बैंक खातों को भी आधार कार्ड से लिंक करवाया जा रहा है।