पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन के शेयर ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंचे


नई दिल्ली, 24 जुलाई (आईएएनएस)। ऊर्जा क्षेत्र की वित्‍त पोषण कंपनी पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड सोमवार को 244 रुपये प्रति शेयर के साथ अपने ऐतिहासिक उच्‍चतम स्‍तर पर पहुंच गए।

पिछले 13 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों में काफी उछाल देखा गया है। जून 2022 में इसके शेयर की कीमत 97.15 रुपये के निचले स्‍तर तक गिरने के बाद इसमें करीब 150 प्रतिशत की तेजी देखी गई है। वहीं, स्टॉक पी/ई अनुपात 3.98 है।

कंपनी देश के बिजली क्षेत्र में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का वित्तपोषण करती है। इसकी पेशकशों में परियोजना अवधि ऋण, उपकरण की खरीद के लिए पट्टा वित्तपोषण, उपकरण निर्माताओं को लघु/मध्यम अवधि ऋण, ऋण पुनर्वित्त आदि के रूप में फंड-आधारित उत्पाद शामिल हैं।

गैर-निधि आधारित उत्पादों में विलंबित भुगतान गारंटी, सुविधा पत्र (एलओसी), ऋण वृद्धि की गारंटी के लिए नीति आदि शामिल हैं।

सोमवार को कंपनी के 12.03 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हुई।

–आईएएनएस

एकेजे


Show More
Back to top button