एसआईटी ने बहुचर्चित पटवारी और एई-जेई भर्ती प्रश्नपत्र लीक कांड के पांच आरोपियों की संपत्तियां कुर्क करने के लिए जिलाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी है। डीएम की इजाजत मिलते की 75.60 लाख रुपये की यह संपत्तियां कुर्क कर ली जाएंगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी निलंबित अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी, उसकी पत्नी रितु चतुर्वेदी , राजपाल, संजीव कुमार दुबे और रामकुमार की 75.60 लाख रुपये मूल्य कर संपत्तियां चिन्हित की गई हैं।
एसएसपी सिंह ने बताया कि इन संपत्तियों को कुर्क करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी गई है। जिलाधिकारी का आदेश मिलने के बाद तुरंत कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।