नोएडा : गार्डन गैलेरिया मॉल के बार में हुई जमकर मारपीट, 2 लोग घायल

नोएडा : गार्डन गैलेरिया मॉल के बार में हुई जमकर मारपीट, 2 लोग घायल

नोएडा, 3 सितंबर (आईएएनएस)। नोएडा के सेक्टर 38 के गार्डन गैलेरिया मॉल में एक बार में दो समूहों के बीच झगड़ा हो गया, जिसके बाद झगड़ा हो गया। इस घटना में दो लोग घायल हो गए।

एक पुलिस सूत्र ने रविवार को बताया कि यह झगड़ा एफ-बार एंड लाउंज में शनिवार रात को हुआ। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दो गुटों को लड़ते हुए देखा जा सकता है।

दोनों गुटों के लोगों ने एक-दूसरे पर बोतलें फेंकी, जबकि अन्य लोगों ने हस्तक्षेप करने और लड़ाई रोकने की कोशिश की। एक सूत्र के मुताबिक, दो समूहों में तीखी बहस के बाद मारपीट हुई थी।

पुलिस सूत्र ने कहा कि दोनों गुट शराब के नशे में थे। उन्होंने बार में जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाए और बोतलें भी फेंकीं। घटना के पीछे का सटीक कारण अभी तक ज्ञात नहीं है।

बार स्टाफ और अन्य लोगों के हस्तक्षेप के बावजूद भी गुस्सा शांत नहीं हो सका। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

–आईएएनएस

एफजेड/एसकेपी

E-Magazine