नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल में 1 अक्टूबर से बढ़ेंगे टिकट के दाम

नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल में 1 अक्टूबर से बढ़ेंगे टिकट के दाम

नोएडा, 30 सितंबर (आईएएनएस)। नोएडा में बने राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल में एक अक्टूबर से प्रवेश शुल्क महंगा हो जाएगा। जिसके बाद प्रेरणा स्थल में घूमने के लिए 20 रुपए शुल्क देना होगा। अभी तक 15 रुपए निर्धारित है।

अधिकारियों का कहना है कि अब हर साल पांच रुपए प्रवेश शुल्क में इजाफा होगा। दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर और डीएनडी की तरफ नोएडा में प्रवेश करते समय यह प्रेरणा स्थल बना हुआ है।

प्रबंधक पारूल सेन ने बताया कि एक अक्टूबर से प्रवेश शुल्क में पांच रुपए का इजाफा कर दिया जाएगा। लोग अभी सुबह 11 से रात 9 बजे तक घूम सकते हैं, लेकिन 1 नवंबर से रात का समय एक घंटा कम कर दिया जाएगा। रात को आठ बजे तक ही प्रेरणा स्थल खुला रहेगा।

आपको बता दें कि बीते दिनों प्रेरणा स्थल में शादी की अनुमति दिए जाने की चर्चा सामने आई थी, लेकिन वह अभी नोएडा में लागू नहीं हो पाएगी। अधिकारियों ने बताया कि अभी लखनऊ में इस योजना पर ट्रायल के तौर पर काम किया जाएगा।

दलित प्रेरणा स्थल का उद्घाटन उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने किया था। मायावती शासनकाल में ही नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे दलित प्रेरणा स्थल बनाया गया। इसका उद्घाटन 14 अक्टूबर 2011 को किया गया।

रिपोर्ट के मुताबिक प्रतिदिन इसमें 1,000 से भी ज्यादा लोग आते हैं। नोएडा में स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल में एक मिनी संग्रहालय भी है। यह 33 एकड़ भूमि पर बनाया हुआ है। इसमें संत कबीर, भीमराव अंबेडकर, छत्रपति शाहूजी महाराज, ज्योतिबा फूले, काशीराम और मायावती की बड़ी-बड़ी प्रतिमा लगी हुई है। इसके अलावा हाथी और घोड़े भी हैं। इसे बनाने में करीब 680 करोड़ रुपए की लागत आई थी।

–आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम

E-Magazine