नशीले पदार्थाें के सेवन के दुष्परिणाम पर होगी पोस्टर प्रतियोगिता

नशीले पदार्थाें के सेवन के दुष्परिणाम पर होगी पोस्टर प्रतियोगिता

लखनऊ। उपराज्य मद्यनिषेध अधिकारी, अतिरिक्त प्रभार क्षेत्रीय मद्यनिषेध  व समाजोत्थान अधिकारी डॉ. राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश मद्यनिषेध विभाग की ओर से मद्यपान व अन्य नशीले पदार्थाें के सेवन के दुष्परिणाम पर 22 जून को पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

डॉ. राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किसी भी आयु वर्ग के छात्र, छात्राएं, पुरुष महिला प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपना पंजीकरण 21 जून को सायंकाल तक करा सकते हैं। यह आयोजन 27 अशोक मार्ग स्थित क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान कार्यालय परिसर में प्रातः 10ः30 बजे से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता हेतु पोस्टर पेपर प्रतियोगिता स्थल पर निःशुल्क प्रदान किये जायेंगे तथा पोस्टर बनाने संबंधी आवश्यक सामग्री प्रतिभागी स्वयं लायेंगे। मादक पदार्थों का दुरुपयोग एवं अवैध व्यापार विरोधी अन्तर्राष्ट्रीय दिवस 26 जून को प्रातः 11 बजे पोस्टर प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि विभागीय मंत्री नितिन अग्रवाल होंगे और यह आयोजन अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध संस्थान, विपिन खंड, गोमतीनगर के मीटिंग हाल में होगा।

E-Magazine