नवरात्र के पहले सजने लगे शक्तिपीठ

नवरात्र के पहले सजने लगे शक्तिपीठ

अमेठी। चैत्र नवरात्रि की शुरुआत कल यानी 22 मार्च से हो रही है. हिंदू धर्म में नवरात्रि का बहुत महत्व है। अमेठी में स्थित मां के दरबार सजने लगे हैं। अमेठी के संग्रामपुर ब्लाक स्थित शक्तिपीठ मां कालिकन का मंदिर भगवा रंग से रंग गया है। बाजारों और देवी मंदिरों के पास पूजा सामग्री की दुकानें भी सज गई हैं। अमेठी तहसील क्षेत्र में स्थित श्री देवी पाटन मंदिर, गायत्री मंदिर, कालिकन धाम मंदिर समेत अन्य देवी मंदिर परिसरों की साफ-सफाई, रंगाई पुताई एवं सजावट का कार्य प्रगति पर है। चौत्र नवरात्र को लेकर बाजारों की रौनक बढ़ गई है। चुनरी, नारियल, मां की प्रतिमा,कलश और अन्य पूजा सामग्रियों की दुकानों जगह-जगह सज गई है। अमेठी के संग्रामपुर ब्लाक स्थित मां कालिकन धाम में मां कालिका का मंदिर से लाखों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। स्थानीय लोगों के साथ ही अन्य जिलों के श्रद्धालु भी दर्शन और मनोकामना पूर्ति के लिए यहा पहुंचते हैं। इसे देखते हुए दो सालों से मां आदि शक्ति मेला समिति द्वारा मंदिर को धार्मिक पर्यटन से जोडऩे की कवायद तेजी से की जा रही है, जिसमे मंदिर के मुख्य पोर्च, मंदिर परिसर और मंदिर के दोनों मुख्य द्वार को भव्य तरीके से बनाया जा रहा है। मां के मंदिर को भगवा रंग से रंगा गया है, जो अलौकिक छटा बिखेर रहा है। वहीं, मेला परिसर को भी विकसित किया जा रहा है। बीते सालों में चौत्र और शारदीय नवरात्रि में आरती के दौरान काफी भीड़ हो जाती थी। इस कारण सभी श्रद्धालु मंदिर पर नही पहुंच पाते थे। श्रद्धालु मंदिर के नीचे और सीढिय़ों पर खड़े रहते थे। जिसको देखते हुए मां आदि शक्ति मेला समिति द्वारा दो साल पहले मंदिर के एक तरफ का परिसर बढ़ाया गया था। इसके बाद भी सभी श्रद्धालु आरती के दौरान मंदिर पर एक साथ एकत्रित नहीं हो पा रहे थे। इसे देखते हुए मेला समिति ने दूसरे तरफ के परिसर का भी दायरा बढ़ा दिया है। वहीं, अब मां के एक भक्त द्वारा मंदिर के मुख्य गेट के समीप नीचे बारादरी बनवाई जा रही है। इसके बन जाने के बाद मंदिर का परिसर अब और बढ़ गया। इससे अब मंदिर परिसर पर आरती के दौरान एक साथ करीब सात हजार तक श्रद्धालु इस नवरात्रि में होने वाली दिव्य आरती में शामिल हो सकेंगे। वहीं, मंदिर के गेट को भी तोडक़र भव्य रूप दिया जा रहा है। इससे कालिकन धाम मंदिर अब नए आकर्षक लुक में नजर आ रहा है। मंदिर के मुख्य पुजारी श्री महराज और अभिषेक महाराज ने बताया कि पहले मंदिर का दायरा कम होने के चलते श्रद्धालुओं की भीड़ हो जाती थी। अब मंदिर का दायरा बढ़ाने से श्रद्धालुओं को दर्शन करने में सहूलियत मिलेगी। वहीं, मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अमेठी सीओ लल्लन सिंह ने कहा कि मंदिर जाकर निरीक्षण किया है। भीड़ को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी। संग्रामपुर पुलिस नवरात्रि पर्व पर विशेष रूप से सक्रिय रहेगी।

E-Magazine