नवयुग में 25, एपी सेन में 8 और नारी में 6 वोकेशनल कोर्स शुरू

नवयुग में 25, एपी सेन में 8 और नारी में 6 वोकेशनल कोर्स शुरू

लखनऊ। विश्वविद्यालय संबद्ध कॉलजों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत पाठ्यक्रमों में बदलाव जारी है। स्नातक के द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर में वोकेशनल कोर्सों के प्रावधान के मद्देनजर एलयू समेत कई कॉलेजों ने सूची जारी कर दी है। एलयू में 61 केकेसी में 27 केकेबी में 20 सुभाष में 34 और डीएवी में 25 नए रोजगार परक कोर्सों को शुरू करने पर मोहर लगाई लगी है। वही नवयुग कन्या महाविद्यालय में 25 एपी सेन मेमोरियल गर्ल्स में 8 और नारी शिक्षा निकेतन पीजी कॉलेज में छह कोर्स शुरू किए गए हैं।

ये है कोर्स

नवयुग की प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने बताया कि द्वितीय सेमेस्टर में 13 वा चतुर्थ में 12 को शुरू हुए हैं। इनमें द्वितीय सेमेस्टर में फाइनेंसियल लिटरेसी एंड बैंकिंग फूड केमिस्ट्री इंट्रोडक्शन स्टैटिसटिकल डाटा एनालिसिस वन मशरूम कल्टीवेशन टेक्नोलॉजी वुमन लीडरशिप एंड मैनेजमेंट लैंग्वेज एंड कम्युनिकेशन कामकाजी हिंदी काउंसलिंग एंड गाइडेंस रूलर ट्राईबल कम्युनिटी स्टडी संस्कृत असलम इंसेंट एशियंट इंडियन नूमिसमेटिक्स पर्सनल सेलिंग और प्रिंसिपल्स एंड पॉलिसीज ऑफ इंश्योरेंस को शामिल किया गया है जबकि चतुर्थ सेमेस्टर में बेसिक्स ऑफ इंडियन इकोनामी एंड एंटरप्रेन्योरशिप इन जूलॉजी इंट्रोडक्शन ऑफ हाउसहोल्ड केमिकल सॉप एंड डिटर्जेंट हाइड्रोपोनिक्स कल्टीवेशन ऑफ क्लांस इंट्रोडक्शन टू स्टैटिकल डाटा एनालिसिस इन हेलसिंग फेंसिंग कम्युनिकेशन स्किल्स अर्बन अथवा कम्युनिटीज इंडस्ट्रियल एलिमेंट्री ग्रामर एंड ट्रांसलेशन नीति कौशलम् सृजनात्मक एवं मध्य लेखन हिस्ट्री एंड टूरिज्म इन इंडिया एंड यूरोप 18 से 20 वीं सदी और इंटरप्रोन्योरशिप को रखा गया है।

E-Magazine