नयनतारा ने अपने पति विग्नेश शिवन संग शेयर की रोमांटिक फोटो, इंटरनेट पर छाईं


नई दिल्ली, 30 सितंबर (आईएएनएस)। नयनतारा ‘जवान’ फिल्म की भारी सफलता का आनंद ले रही हैं। उन्होंने अपने पति व निर्देशक विग्नेश शिवन के साथ एक्स पर एक फोटो शेयर की।

तस्वीरों में दोनों अपने घर में सोफे पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं और मुस्कुरा रहे रहे हैं। एक्ट्रेस और निर्देशक सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कपल्स में से एक हैं।

दोनों की पहली मुलाकात साल 2015 में हुई थी। दोनों ने साथ में फिल्म ‘नानुम राऊडी धान’ में काम किया था।

इस फिल्म में काम करने के दौरान दोनों की करीबी बढ़ी और दोस्ती प्यार में बदल गया। दोनों ने लंबे समय तक एक- दूसरे के डेट किया और फिर शादी करने का फैसला किया।

नयनतारा और विग्नेश शिवन ने 9 जून, 2022 को चेन्नई के महाबलीपुरम के एक रिसॉर्ट में शादी के बंधन में बंधे थे। 9 अक्टूबर, 2022 को, कपल ने माता-पिता बनने की घोषणा की और सरोगेसी के जरिए अपने जुड़वां बच्चों का स्वागत किया।

–आईएएनएस

पीके


Show More
Back to top button