धूमधाम से मनेगा श्री श्याम प्रभु का उत्सव

लखनऊ। श्री श्याम भक्त परिवार की ओर से सुनहरी शाम सांवरिया के नाम का आयोजन 3 अप्रैल को माधव सभागार, निराला नगर में किया जायेगा। मीडिया प्रभारी मोहित मित्तल ने बताया कि उत्सव की शुरुआत श्री श्याम प्रभु खाटू वाले के भव्य भजनोत्सव से होगी। भजनों की धमाल शाम 7 बजे शुरु होगी जो प्रभु की इच्छा तक चलेगी उन्होंने बताया कि माधुर्य रस धारा को प्रवाहित करने के लिए खलीलाबाद से श्याम जगत के विश्व विख्यात भजन प्रवाहक सरदार हरमहेंद्र सिंह रोमी, जयपुर के दलजीत सिंह और लखनऊ के पवन मिश्रा आ रहे हैं सभी अपने भजनों के रस से श्याम प्रभु का गुणगान कर भक्तों को भाव-विभोर कर झूमने पर मजबूर करेंगे। मीडिया प्रभारी मोहित मित्तल ने बताया कि 3 अप्रैल को होने वाले भजनोत्सव के लिए श्याम प्रभु का भव्य व मनोहारी दरबार बनाने के लिए कोलकाता के कारीगरों को बुलाया जा रहा है जो बाबा श्याम का भव्य व मनोहारी दरबार सजायेंगे। प्रेम अग्रवाल ने बताया कि दरबार में विराजमान बाबा श्याम के श्रंगार के लिए दिल्ली एवं कोलकाता के कारीगरों द्वारा देशी-विदेशी फूलों एवं विभिन्न प्रकार की मेवे की माला तैयार करायी जा रही है जिससे बाबा श्याम का श्रंगार होगा।

Show More
Back to top button