देश के विदेशी मुद्रा भंडार में बीते सप्ताह 4.532 अरब डालर की वृद्धि रही

देश के विदेशी मुद्रा भंडार में बीते सप्ताह 4.532 अरब डालर की वृद्धि रही है। आरबीआइ के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 28 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 588.78 अरब डालर पर पहुंच गया है।

यह इसका 10 माह का उच्च स्तर है। इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.164 अरब डालर घटकर 584.248 रह गया था। अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डालर के सर्वाकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

विदेशी मुद्रा आस्तियों में हुई बढ़ोतरी

बीते कुछ महीनों में वैश्विक घटनाक्रमों के चलते रुपये पर दबाव बन गया था, जिससे इसके मूल्य में लगातार गिरावट हो रही थी। इस गिरावट को रोकने के लिए आरबीआइ को अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में डालर की बिक्री करनी पड़ी थी। इससे विदेशी मुद्रा

भंडार में कमी आई थी। आंकड़ों के अनुसार, 28 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियों (FCA) में पांच अरब डालर की वृद्धि रही है। अब कुल एफसीए 519.485 अरब डालर हो गया है।

रुपये में दिखी 0.3 प्रतिशत की तेजी

कुल विदेशी मुद्रा भंडार में एफसीए की बड़ी हिस्सेदारी है। हालांकि, बीते सप्ताह स्वर्ण भंडार में 49.4 करोड़ डालर की कमी दर्ज की गई है और अब यह घटकर 45.657 अरब डालर रह गया है। बीते सप्ताह रुपये में 0.3 प्रतिशत की तेजी रही है और पूरे सप्ताह यह डालर के मुकाबले 81.61 से 82.10 के दायरे में रहा है। गुरुवार को रुपया डालर के मुकाबले 81.80 के स्तर पर बंद हुआ था।

Show More
Back to top button