दुर्गा पूजा बड़ी श्रद्धा से मनाती हैं रूपाली गांगुली


मुंबई, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। हिट टेलीविजन शो ‘अनुपमा’ से पहचान बनाने वाली अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने बहुत जोश और उत्साह के साथ दुर्गा पूजा उत्‍सव मनाया। उन्‍होंने पंडाल में जाकर देवी की पूजा की। यह उनके लिए एक निजी पल था, अभिनेत्री परेशान नहीं होना चाहती थी और इसलिए वह पपराजी से बात करने के मूड में नहीं थी।

‘अनुपमा’ स्टार ने धूप जलाई और प्रार्थना की। झिलमिलाती बैंगनी रंग की साड़ी पहने हुए, अभिनेत्री स्टाइलिश और पारंपरिक दोनों लग रही थीं, क्योंकि उन्‍होंने इस अवसर पर खास बंगाली साड़ी पहनी थीं।

मशहूर हस्तियों की मौजूदगी भी लोगों को जश्‍न मनाने से नहीं रोक पाई और रूपाली अकेले ही जश्‍न में खोई रहीं। इस दौरान उन्‍होंने पापराजी के सवालों और तस्वीरें मांगने पर दूरी बनाए रखी।

–आईएएनएस

एमकेएस/एसजीके


Show More
Back to top button