दिल्ली में लड़के ने नाबालिग लड़की का किया यौन उत्पीड़न


नई दिल्ली, 30 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली में 19 साल के एक लड़के ने 12 वर्षीय लड़की का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, बुधवार को मयूर विहार थाने में लाल बहादुर शास्त्री (एलबीएस) अस्पताल से एक नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न की सूचना मिली थी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “कॉल मिलने पर महिला पुलिस अधिकारी एलबीएस अस्पताल पहुंची, जहां पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी के साथ उसी इलाके के रहने वाले एक लड़के ने बलात्कार किया है।”

अधिकारी ने कहा, “इसके बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और पोक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया।”

जांच के दौरान क्राइम टीम को बुलाया गया और आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई। अधिकारी ने कहा, “आरोपी की पहचान चिल्ला गांव निवासी इबरान के रूप में हुई है, जो एक दर्जी की दुकान चलाता है, जिसे उत्तर प्रदेश के खोड़ा से पकड़ा गया।”

–आईएएनएस

एसकेपी


Show More
Back to top button