दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना…

पिछले कई दिनों से दिल्ली में झुलसा रही गर्मी से कुछ राहत मिली है। सोमवार के दिन भी दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है। इसके चलते अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक रहने के आसार हैं।

दिनभर बादल छाए रहने और तेज हवा के साथ हुई बूंदाबांदी से रविवार को लोगों को गर्मी से राहत मिली है। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस सप्ताह मौसमी गतिविधियों के चलते अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहने का अनुमान है।

दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में रविवार की सुबह से ही हल्के बादल छाए रहे। जबकि, हवा की रफ्तार 12 से लेकर 24 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रही। दिन चढ़ने के साथ ही हल्की धूप निकल आई। लेकिन, बादलों की आवाजाही लगातार बनी रही। इसके चलते तेज और तीखी धूप नहीं निकली।

Show More
Back to top button