दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिनों में  एक बार फिर से बारिश के आसार… 

दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिनों में  एक बार फिर से बारिश के आसार… 

चिलचिलाती धूप पर गर्मी से बेहाल लोगों के लिए राहत की खबर है। जल्द ही दिल्ली-एनसीआर में मौसम फिर करवट ले सकता है। अगले कुछ दिनों में यहां एक बार फिर से बारिश के आसार बनते दिख रहें हैं, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को भी बादल छाए रहने और दोपहर बाद से शाम तक धूल भरी आंधी चल सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में अगले चार से पांच दिन तेज हवाएं चलने के आसार हैं। इतना ही नहीं, 16 मई को कई इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है। हालांकि, तापमान में ज्यादा गिरावट की संभावना नहीं है।

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की संभावना कम है। अगले कुछ दिनों तक दोपहर के समय गर्मी ज्यादा रहेगी। शाम के समय तेज हवा चलने की वजह से कुछ राहत रहेगी। अगले पांच दिनों तक शाम के समय दिल्ली में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवा चल सकती है।

पारा 41.8 डिग्री

शनिवार को शुक्रवार के मुकाबले तापमान में कमी रही। शुक्रवार को जहां दिल्ली का अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री था, वहीं शनिवार को यह 41.8 डिग्री रहा। यह सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है।

E-Magazine