दक्षिण अफ़्रीका में ईंधन की क़ीमतों में बढ़ोतरी जारी


जोहान्सबर्ग, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका के खनिज संसाधन और ऊर्जा विभाग ने कहा है कि स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय कारणों के चलते देश में पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की कीमतें बुधवार से बढ़ेंगी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने विभाग के हवाले से कहा, चूंकि दक्षिण अफ्रीका अंतरराष्ट्रीय कीमत पर कच्चे तेल और तैयार उत्पादों का आयात करता है, इसलिए देश के पेट्रोल, डीजल और इल्यूमिनेटिंग पैराफिन की कीमतों में अलग-अलग वृद्धि देखने को मिलेगी।

देश में ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी का यह लगातार चौथा महीना है।

बयान के अनुसार, अमेरिका में रिफाइनरी बंद होने सहित कारकों के कारण पेट्रोल, डीजल, इल्यूमिनेटिंग पैराफिन और एलपीजी की औसत अंतरराष्ट्रीय कीमतें बढ़ गईं हैं।

इसमें कहा गया है कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दक्षिण अफ्रीकी मुद्रा रैंड के मूल्यह्रास के कारण पेट्रोल, डीजल और पैराफिन की बुनियादी ईंधन कीमतों में उच्च योगदान हुआ।

विभाग ने कहा कि उसका मानना है कि राष्ट्रीय तेल और गैस भंडार की खोज लंबी अवधि में ऊंची कीमतों के प्रभाव को कम करने में मदद मिल सकती है।

–आईएएनएस

एसकेपी


Show More
Back to top button