डीजीसीए ने एयर इंडिया की आंतरिक सुरक्षा ऑडिट में पाई खामियां


नई दिल्ली, 26 अगस्त (आईएएनएस)।  नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के दो सदस्यीय वाले निरीक्षण दल ने एयर इंडिया के आंतरिक सुरक्षा ऑडिट में खामियां पायी और इस मामले की जांच शुरू कर दी।

विमानन नियामक संस्था के एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने कहा कि जांच जारी है, वह विवरण का खुलासा करने में असमर्थ हैं।

डीजीसीए के एक वरिष्ठ प्रतिनिधि ने कहा, “निगरानी टीम द्वारा की गई टिप्पणियों से कई चिंताएं सामने आई हैं। इन मामलों की फिलहाल आगे जांच की जा रही है।”

डीजीसीए को सौंपी गई निरीक्षण रिपोर्ट के अनुसार, एयर इंडिया को संचालन के विभिन्न क्षेत्रों जैसे केबिन निगरानी, कार्गो, रैंप और लोड में नियमित सुरक्षा मामलों की जांच करनी थी, लेकिन औचक निरीक्षण के दौरान टीम ने पाया कि एयरलाइन ने सभी 13 मामलों में फर्जी रिपोर्ट तैयार की।

एयर इंडिया ने अभी तक इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है।

–आईएएनएस

पीके/सीबीटी


Show More
Back to top button