लखनऊ/प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज प्रयागराज के परेड ग्राउंड में आवास योजना लाभार्थी कार्यशाला व ग्रामीण परियोजना के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ है। केशव मौर्य ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा, मोदी को 2024 में प्रधानमंत्री बनने से भला कौन रोक सकता है? चुनाव में सारी पार्टियां पीएम मोदी के विरोध में एकत्र होंगी, दुष्प्रचार करेंगी। 2019 में भी एकत्र हुए थे, नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनने से रोक नहीं सके। इस बार भी रोक नहीं सकेंगे। श्री मौर्य ने कहा, 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा बंपर जीत दर्ज करेगी। प्रदेश की 80 में 80 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों की विजय होगी। जिस तरह से 2019 के चुनाव में भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बंपर जीत दर्ज की थी। 2024 में भी पार्टी रिकॉर्ड बनाएगी। विपक्षी पार्टियों को देश की तरक्की अच्छी नहीं लग रही है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व मेंभाजपा का डंका बज रहा है। उन्होंने कहा, हमारी सरकार विकास के लिए संकल्पित है। हर गरीब के पास आवास और उसके घर तक जल की व्यवस्था हो जाएगी। अभी सिर्फ झांकी चल रही थी, पिक्चर अब शुरू होगी। 2019 में संगम नगरी में लगा कुंभ सिर्फ एक झांकी था। पिक्चर 2025 के महाकुंभ में दिखेगी।संगम नगरी आने के बाद लोग रामलला के दर्शन करने अयोध्या जाएंगे। काशी विश्वनाथ के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ आगे बढ़ेगी। मां विंध्यवासिनी हो अन्य तीर्थ स्थल लोग संगम नगरी से ही रवाना होंगे।उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। प्रदेश की सरकारी योजनाओं उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, किसान सम्मान निधि, आवास योजना और जनधन योजना का लाभ सभी को बिना भेदभाव के दिया जा रहा है।उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बृहस्पतिवार को परेड मैदान में ग्राम विकास से संबंधित 342 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इन पर 41.8 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिनमें सड़क, आवास समेत अनेक निर्माण कार्य शामिल हैं।ग्राम्य विकास से संबंधित सभी योजनाओं पर आधारित ग्राम्या नाम पुस्तक छपवाई गई है। उप मुख्यमंत्री इसका लोकार्पण किया। 14 हजार लाभार्थियों के आवास तैयार हो गए हैं। इन्हें आवास की चाबी सौंपी गई। उप मुख्यमंत्री प्रतीकात्मक रूप से 50 लाभार्थियों को मंच पर चाबी सौंपी। इसके अलावा बीसी सखी समेत अन्य स्वयं सहायता समूहों से जुड़ीं 33 महिलाओं को भी सम्मानित किया। साथ ही समूहों के खाते में अलग-अलग योजना अंतर्गत पैसा ट्रांसफर किया। इस मौके पर अच्छा काम करने वाले ग्राम प्रधान एवं सचिव को भी सम्मानित किया।