डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सोमवार को पटना में नीतीश कैबिनेट की बैठक होने के बाद दिल्ली हुए रवाना

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सोमवार को पटना में नीतीश कैबिनेट की बैठक होने के बाद दिल्ली हुए रवाना

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हो सकते हैं। लैंड फॉर जॉब मामले में जांच एजेंसी उनसे पूछताछ कर सकती है। तेजस्वी यादव सोमवार को ही पटना से दिल्ली रवाना हो गए। आरजेडी सूत्रों के मुताबिक ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है। रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में सीबीआई ने भी 25 मार्च को तेजस्वी से पूछताछ की थी।

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सोमवार को पटना में नीतीश कैबिनेट की बैठक होने के बाद दिल्ली रवाना हुए। एयरपोर्ट पर जब उनसे दिल्ली जाने के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। बताया जा रहा है कि ईडी ने 11 अप्रैल को उन्हें पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है। 

दूसरी ओर, सीबीआई इसी महीने लैंड फॉर जॉब केस में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर करने जा रही है। इसमें तेजस्वी यादव को भी आरोपी बनाया जा सकता है। पूर्व में दायर की गई चार्जशीट में तेजस्वी यादव का नाम शामिल नहीं है। दूसरी ओर, ईडी भी उनके खिलाफ केस मजबूत करने में जुटी है। ऐसे में डिप्टी सीएम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

क्या है मामला?
आरोप है कि लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में कुछ लोगों को नियमों की अनदेखी करके नौकरी दी गई थी। इसके बदले में उनसे लालू परिवार के लोगों के नाम जमीन ली गई थी। इस मामले में सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनकी बेटियों समेत अन्य लोगों को आरोपी बनाया। लालू-राबड़ी और मीसा भारती को फरवरी में कोर्ट ने जमानत दी थी। सीबीआई के साथ ही ईडी भी इस मामले की जांच कर रही है।

इस केस की जांच के दौरान ही जांच एजेंसियों को दिल्ली की फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित एक मकान के बारे में पता चला। यह आलीशान बंगला एक निजी कंपनी के नाम पर है जिसके मालिक कथित तौर पर तेजस्वी यादव हैं। इस बंगले की कीमत करीब 150 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। आरोप है कि इसे औने-पौने दाम पर खरीदा था। तेजस्वी यादव से इसी सिलसिले में पूछताछ हो रही है। 

E-Magazine