डाबर को मिला 320.6 करोड़ रुपये का जीएसटी डिमांड नोटिस

डाबर को मिला 320.6 करोड़ रुपये का जीएसटी डिमांड नोटिस

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। एफएमसीजी प्रमुख डाबर को जीएसटी अधिकारियों से 320.60 करोड़ रुपये का भुगतान करने का नोटिस मिला है। कंपनी ने मंगलवार को एक नियामक फाइलिंग में ये बात कही।

जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) की गुरुग्राम जोनल यूनिट द्वारा 16 अक्टूबर को जारी डिमांड नोटिस में कहा गया है कि अगर कंपनी टैक्स का भुगतान करने में विफल रहती है तो कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।

डाबर ने आगे कहा, “कंपनी संबंधित अधिकारियों के समक्ष अपना जवाब/प्रस्तुति दाखिल कर इसे चुनौती देगी।”

कंपनी ने कहा कि टैक्स डिमांड नोटिस का कंपनी की वित्तीय, संचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इसमें कहा गया है, “प्रभाव अंतिम कर देनदारी की सीमा तक सीमित होगा, जैसा कि ब्याज और जुर्माना, यदि कोई हो, के साथ सुनिश्चित किया जा सकता है।”

शेयर बाजार बंद होने से ठीक पहले डाबर ने जीएसटी डिमांड नोटिस के बारे में नियामक फाइलिंग दायर की। दिन के अंत में बीएसई पर कंपनी का शेयर 540.60 रुपये पर बंद हुआ।

–आईएएनएस

एसकेपी

E-Magazine