टाइगर के साथ थलापति विजय का आमना सामना होने से फिल्म गणपत की बढ़ी मुश्किलें!

टाइगर श्रॉफ और कृति सेनॉन स्टारर की अपकमिंग फिल्म गणपत की रिलीज डेट का मेकर्स ने बड़ा ऐलान कर दिया है। आपको बता दें फिल्म गणपत इस साल दशहरे के मौके पर सिल्वर स्क्रीन पर धमाका करने को तैयार है।मेकर्स ने टाइगर श्रॉफ के धमाकेदार टीजर के साथ इसका ऐलान कर दिया है।

टीजर के बाद से फिल्म के साथ एक क्लैश जैसी स्थिति बन गई है।इस साल दशहरे के मौके पर टाइगर श्रॉफ ही नहीं, उनसे पहले तमिल सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म लियो भी रिलीज होने वाली है। जिसकी वजह से इन दोनों ही फिल्मों को लेकर अब क्लैश जैसी स्थिति बन गई हैं। ये दोनों ही फिल्में पैन इंडिया स्तर पर रिलीज हो रही हैं।

कॉलीवुड स्टार थलापति विजय और टाइगर श्रॉफ दोनों ही स्टार्स की फिल्में हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज हो रही है। ऐसे में इन दोनों फिल्मों के बीच फैंस एक क्लैश जैसी स्थिति देख रहे हैं। तमिल फिल्म स्टार थलापति विजय की फिल्म लियो इसी साल 19 अक्टूबर के दिन सिनेमाघर पहुंच रही हैं। जबकि, गणपति 20 अक्टूबर के दिन रिलीज होगी। ऐसेमें फैंस भी इन दोनों फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर मान रहे हैं।

 

Show More
Back to top button