जेपी नड्डा का श्रावस्ती का कार्यक्रम रद्द, 14 जुलाई को करने वाले थे विशाल रैली

जेपी नड्डा का श्रावस्ती का कार्यक्रम रद्द, 14 जुलाई को करने वाले थे विशाल रैली

लखनऊ। 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से जुट गई है। पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में हारी हुई सीटों पर रैलियां करेंगी। इसी क्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पूरे प्रदेश के सभी 16 सीटों पर रैली करने वाले थे। 14 जुलाई को होने वाली जेपी नड्डा की श्रावस्ती में रैली को रद्द कर दिया गया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 16 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन उप चुनाव में बीजेपी ने 2 सीटों पर जीत हासिल कर लिया था। लेकिन अभी भी बीजेपी के लिए 14 ऐसी लोकसभा सीटें थी जिसमें बीजेपी का जनाधार कमजोर साबित हुआ था। उसी को मजबूत करने के लिए बीजेपी लोकसभा चुनाव से 8 महीने पहले ही तैयारियों में जुटी हुई है। इसके तहत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इसकी शुरुआत गाजीपुर से कर चुके है और 14 जुलाई को श्रावस्ती में जनसभा को संबोधित करने वाले थे लेकिन बाढ़ और भारी बारिश के चलते उनका प्रोग्राम रद्द करना पड़ा। श्रावस्ती लोकसभा उन सीटों में शामिल है जो बीजेपी 2019 में नहीं जीत पाई थी। श्रावस्ती में जेपी नड्डा की रैली दूसरी बार टली है। इससे पहले 26 जून को उन्हें रैली करनी थी लेकिन तब महा संपर्क अभियान के चलते रैली नहीं हो पाई थी। दरअसल 2014 में बीजेपी ने श्रावस्ती सीट पर जीत हासिल की थी तब दद्दन मिश्रा यहां से सांसद चुने गए थे,लेकिन 2019 में बीजेपी को सपा बसपा गठबंधन के चलते यहां मात मिली थी। और अब एक बार फिर चर्चा है कि इस सीट पर बीजेपी किसी एमएलसी को लोकसभा का उम्मीदवार बना सकती है। 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश की 16 सीटों पर हार का सामना करना पड़ता है या वह सीटें थी जहां पर सपा बसपा गठबंधन के प्रत्याशी मैदान में थे। उत्तर प्रदेश के बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल ,रायबरेली, घोसी, लालगंज, जौनपुर, अंबेडकर नगर, गाजीपुर, श्रावस्ती, मैनपुरी, सहारनपुर, आजमगढ़, रामपुर और नगीना है।

E-Magazine