जुलाई में होगा आरएसएस प्रमुख भागवत का यूपी दौरा

जुलाई में होगा आरएसएस प्रमुख भागवत का यूपी दौरा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की मौजूदा सियासी स्थिति को देखते हुए भविष्य की रणनीति की रूपरेखा तैयार करने के लिए बीजेपी और संघ नेताओं के बीच लगातार मंथन जारी है। लखनऊ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहकार्यवाहक दत्तात्रेय होश बोले 5 दिन के यूपी प्रवास पर है इसके बाद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का भी 5 दिनों का उत्तर प्रदेश का प्रवास है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत उत्तर प्रदेश 1 जुलाई से 5 जुलाई तक प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान संघ प्रमुख लखनऊ के साथ ही अयोध्या भी जाएंगे और अयोध्या में भी प्रचारकों के साथ बैठक की जाएगी इसके अलावा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत रामलला के दर्शन भी करेंगे। संघ में बैठकों का दौर जारी है। उत्तर प्रदेश में हो रही ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है। जिस बैठक में आर एस एस के प्रमुख मोहन भागवत शामिल होंगे। संघ के पूर्वी यूपी (अवध, काशी, कानपुर बुंदेलखंड और गोरक्ष-गोरखपुर) इस बैठक में संघ से जुड़े प्रदेश के प्रांतीय प्रचारक और क्षेत्रीय प्रचारक शामिल होंगे। इस बैठक के जरिए प्रदेश की सियासी हालात पर फीडबैक ली जाएगी। और पूर्वी यूपी के प्रांतों की बैठक में स्वयंसेवकों को मंत्र देंगे।

यूपी दौरा अहम

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का चुनावी वर्ष से पहले यूपी दौरा काफी अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि वह बीजेपी के वरिष्ठ नेता से मुलाकात भी कर सकते हैं। और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा भी की जा सकती। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 2025 में अपने शताब्दी वर्ष तक पिछड़ों और दलितों को संघ से जोड़ने के लिए विशेष अभियान शुरू करेगा। इस अभियान के जरिए संघ दलितों और पिछड़ों से जुड़ेगा और उनकी समस्याओं को लेकर मुखर होगा। समाज के विभिन्न वर्गों में अपनी पैठ बढ़ाने का भी काम करेगा। मोहन भागवत का लखनऊ का दौरा कई मायनों में बड़ा ही अहम माना जा रहा है क्योंकि इस बैठक में अपेक्षित केंद्रों तक अपने विशेष कार्यकर्ताओं जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी जो शताब्दी वर्ष के अंतिम 2 वर्षों में संगठन के लिए काम करेंगे। यह कार्यकर्ता यह कार्यकर्ता समाज के विभिन्न वर्गों से होंगे। संगठन इस समय पूरे देश में स्थानों पर मंडल स्तर पर शाखाएं संचालित करता है इस क्षमता को बढ़ाकर दोगुना करने की तैयारी भी की जा रही है।

E-Magazine