वाराणसी। जी-20 सम्मेलन की तैयारियां अन्तिम दौर में है। शुक्रवार को जी-20 की तैयारियों को परखने के लिए जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, विदेश मंत्रालय की टीम, एसीपी सारनाथ और अन्य अफसर सारनाथ पहुंचे।
अफसरों ने भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ के पुरातात्विक स्थलों, धमेख स्तूप, चौखंडी स्तूप, पुरातात्विक खण्डहर परिसर में पुरावशेषों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था, प्रोटोकॉल व अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। इसके पहले गुरूवार देर शाम जी-20 की तैयारियों में चौकाघाट से कज्जाकपुरा रोड का जिलाधिकारी एस राजलिंगम एवं उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण ने निरीक्षण कर सड़क के सुदृढ़ीकरण व सुन्दरीकरण का निर्देश दिया।
जी-20 के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर बड़ालालपुर स्थित टीएफसी में पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन, कमिश्नर कौशल राज शर्मा तथा जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने अधिकारियों तथा ईवेन्ट मैनेजमेंट के साथ गहन मंथन किया। इसके बाद कमिश्नर कौशल राज शर्मा एवं जिलाधिकारी एस, राजलिंगम ने टीएफसी में जी-20 कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पिछले दिनों मुख्य सचिव के भ्रमण के दौरान पायी गयी कमियों के दुरुस्त कराये जाने को विशेष रूप से देखा। दोनों अधिकारियों ने भवन के शौचालयों की साफ सफाई का बारीकी से जायजा लिया। पार्क एरिया में फसाड लाइटिंग, झालर व कलर लाइट लगाने का कमिश्नर ने निर्देश दिया।