जल्द ही शुरू होगी यूपी पुलिस में आरक्षी के पदों भर्ती

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी के पदों पर कुशल खिलाड़ियों की भर्ती जल्द ही प्रारम्भ हो जाएगी। डीजीपी कार्यालय को इसका अधियाचन प्राप्त हो चुका है।अगले माह से आवेदन पत्र आमंत्रित कर भर्ती शुरू की जाएगी।पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर कुशल खिलाड़ियों की सीधी भर्ती – 2022 के अन्तर्गत 534 जिसमें 335 पुरूष व 199 महिला रिक्त पदों का अधियाचन प्राप्त हुआ था। जिसके सापेक्ष 10 पुरुष खेल विधाओं एवं 09 महिला खेल विधाओं के सापेक्ष कुशल खिलाड़ी कोटे में खेल विधा एवं उसकी विशिष्टता के अन्तर्गत कुल 234 अभ्यर्थियों का चयन किया जा चुका है ।उन्होंने बताया कि शेष खेल विधाओं के सापेक्ष 180 अभ्यर्थियों के चयन परिणाम तैयार हो गये है तथा 76 अभ्यर्थियों के चयन की कार्यवाही उनके खेल प्रमाण पत्र सत्यापन के चरण पर है ।उन्होंने बताया कि इसके अलावा आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर कुशल खिलाड़ियों के 318 पदों तथा विशेष सुरक्षा बल में आरक्षी के पद पर कुशल खिलाड़ियों के 27 पदों अर्थात कुल 345 पदों पर भर्ती हेतु अधियाचन प्राप्त हो चुका है। जिस पर कार्यवाही प्रचलित है । आगामी माह से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाने की कार्यवाही की जायेगी ।

Show More
Back to top button