जल्द शुरु होगा इंदिरा ब्रिज, जाम से मिलेगी राहत

लखनऊ। आईटी से निशातगंज को जोड़ने वाली इंदिरा पुल को अभी 15 के बाद शुरू होगा। रेलवे का कहना है कि अभी मरम्मत में थोड़ा काम रह गया है। रेलवे के ब्रिज वर्कशॉप के इंजीनियरों के मुताबिक आठ पिलर में वेल्डिंग का काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि मौके पर पर्याप्त जगह न होने की वजह से परेशानी हो रही है। ऐसे में अभी और 10 दिन का वक्त लग सकता है। यह पुल 26 फरवरी से बंद है। हालांकि उस समय जांच के बाद तय हुआ था कि रेलवे अपने हिस्से का काम 30 अप्रैल तक पूरा कर लेगा। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अब बताया जा रहा है कि 15 मई तक काम पूरा होगा। ऐसे में अभी आने वाले 10 दिन तक समस्या बनी रहेगी। 30 अप्रैल तक काम पूरा करने की बात कही थी लेकिन अभी तक पूरा नहीं हो पाया है।

कई इलाकों के लोग गुजरते है इस पुल से

चौक, ठाकुरगंज, आईटी, एलयू और निराला नगर समेत करीब 10 से ज्यादा इलाके के लोग फैजाबाद रोड पर इसी ओवर ब्रिज से जाते हैं। 617 मीटर लंबे पुल से रोजाना करीब 30 हजार से ज्यादा गाड़ियां गुजरती है। इसमें ऑटो और टैम्पों की संख्या सबसे ज्यादा है। निशातगंज से चौक को जाने वाले ऑटो इसी सड़क से गुजरते हैं। अब उनको बदले हुए रूट से सफर करना होगा। ऐसे में दूरी ज्यादा होने पर एक महीने के किराया भी ज्यादा देना पड़ सकता है। आईटी से निशातंगज की ओर जाने पर रेलवे क्रासिंग पर जाम से बचने के लिए दो दशक पहले इसका निर्माण किया गया था। अब रेलवे वाले हिस्से में लगे लोहे के गर्डर गल गए हैं और पुल की फर्श व साइड वॉल में भी दरारें आ गई हैं। लोक निर्माण विभाग ने पुल पर यातायात बंद कर दिया है। आईटी चौराहे से निशातगंज की तरफ से जाने वाले वाहन अब समाचार पेट्रोल पंप से गुजरेंगे। यहां से बाएं मुड़कर छन्नीलाल, गोल मार्केट चौराहा होते हुए निशातगंज जाना सरल होगा। इसके अलावा इंदिरा ब्रिज से पहले दाहिने मुड़कर पहली गली होकर निशातगंज जा सकेंगे।

Show More
Back to top button