जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स की गोलीबारी में बीएसएफ के दो जवान घायल


जम्मू, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से की गई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजरों ने मंगलवार शाम को जम्मू जिले के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के भारतीय हिस्से की ओर कुछ राउंड फायरिंग की।

घटना रात 8 से 8.30 बजे के बीच की है।

अधिकारियों ने कहा, “इस घटना में 120 बटालियन के दो बीएसएफ जवान घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जम्मू शहर के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में स्थानांतरित कर दिया गया है।”

अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

–आईएएनएस

एकेजे


Show More
Back to top button