जब कई सड़कें गड्ढों से भरी हैं तो टोल टैक्स की वसूली क्यों :  महाराष्ट्र कांग्रेस

जब कई सड़कें गड्ढों से भरी हैं तो टोल टैक्स की वसूली क्यों : महाराष्ट्र कांग्रेस

नासिक, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट ने सरकार की आलोचना करते हुए सोमवार को कहा कि जब राज्य की सभी प्रमुख सड़कें गड्ढों से भरी हैं, तो सरकार यात्रियों से टोल टैक्स क्यों वसूलती है।

उदाहरणों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि मुंबई-नासिक राजमार्ग की हालत दयनीय है और बमुश्किल 150 मिनट की यात्रा में लगभग दोगुना समय लग सकता है, और ठाणे के भिवंडी शहर जैसी जगहों पर गड्ढों से सड़क की पहचान करना मुश्किल है।

थोराट ने कहा, “भिवंडी और अन्य स्थानों पर लगातार यातायात बड़ी समस्या है। राजमार्ग गड्ढों और मलबे से भरे हुए हैं, लेकिन टोल संग्रह निर्बाध रूप से जारी है। राज्य की अधिकांश सड़कों और राजमार्गों पर हालत एक जैसी है और इससे लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है।”

उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने विधानसभा में भी ट्रैफिक जाम, गड्ढों और खराब सड़क की स्थिति का मुद्दा उठाया था और संबंधित मंत्री ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने का वादा किया था, लेकिन हालात सुधरने के बजाय दिन ब दिन खराब होते दिख रहे हैं।”

थोराट ने घोषणा की, “राज्य के लोग सड़कों और राजमार्गों पर बिना सुविधाओं के लगाए जा रहे टोल से निराश हैं और कांग्रेस पूरी तरह से जनता के साथ है।”

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे द्वारा मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और नासिक के आसपास विभिन्न टोल बूथों की घेराबंदी करके अपने टोल टैक्स विरोधी अभियान को फिर से शुरू किए जाने के बाद कांग्रेस नेता के कड़े बयान आए।

राज ठाकरे ने दोहराया कि टोल टैक्स महाराष्ट्र में “सबसे बड़ा घोटाला” है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार उनके लोगों को रोकने की कोशिश करेगी, तो वे संबंधित टोल बूथों में ‘आग लगा देंगे’।

टोल टैक्स के खिलाफ मनसे के नए अभियान को सोशल मीडिया पर कई लोगों से बड़ी सराहना मिली, कई लोगों ने अधूरे वादों, खराब सड़कों और अन्य समस्‍याओं को लेकर राज्य सरकार की आलोचना की।

–आईएएनएस

एसजीके

E-Magazine