जडेजा की फिरकी में फंसी ऑस्ट्रेलियाई टीम, जीत के लिए भारत के सामने 200 रन का लक्ष्य

जडेजा की फिरकी में फंसी ऑस्ट्रेलियाई टीम, जीत के लिए भारत के सामने 200 रन का लक्ष्य

चेन्नई, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 49.3 ओवर में 199 रन पर ऑलआउट कर दिया है। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी।

वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अपने अभियान का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में किया।

टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने कंगारू बल्लेबाजों को रन बनाने का ज्यादा मौका नहीं दिया। खासतौर, पर भारतीय स्पिन तिकड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम कोघुटने पर ला दिया।

रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन ने मिलकर 6 कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 41 रन और स्टीव स्मिथ ने 46 रन बनाए।

भारतीय टीम के लिए रवींद्र जडेजा (3 विकेट), कुलदीप यादव (2 विकेट), जसप्रीत बुमराह (2 विकेट), रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज को 1-1 विकेट मिला।

–आईएएनएस

एएमजे/एसजीके

E-Magazine