चीन में शहरी नवीनीकरण को सशक्त बनाती पारंपरिक संस्कृति


बीजिंग, 13 फरवरी (आईएएनएस)। सीपीसी केंद्रीय समिति के महासचिव, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा था कि पारंपरिक सड़कों व जिलों, प्राचीन इमारतों और सांस्कृतिक अवशेषों को संरक्षित करने का अर्थ है शहर के इतिहास और संदर्भ को संरक्षित करना।

इस बार का वसंत महोत्सव, विश्व धरोहर के लिए सफल आवेदन के बाद पहला चीनी नववर्ष है। विभिन्न स्थानों में पुनर्निर्मित ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थानों और समृद्ध व विविध सांस्कृतिक उपभोग अनुभवों ने नए युग में चीन की भूमि पर शहरी और ग्रामीण निर्माण के साथ इतिहास और संस्कृति के एकीकृत विकास की एक नई तस्वीर को धीरे-धीरे खींचने की अनुमति दी है।

इस वसंतोत्सव में नववर्ष मनाने के लिए राष्ट्रीय ऐतिहासिक और सांस्कृतिक शहरों में जाने वाले लोगों की संख्या में नाटकीय वृद्धि हुई है, जो 58 करोड़ से अधिक पहुंच गई।

आठ दिवसीय अवकाश के दौरान, चीन भर के शहरी पार्कों में बारी-बारी से 13,600 से अधिक अमूर्त सांस्कृतिक विरासत और लोक गतिविधियां आयोजित की गईं।

एक ट्रैवल प्लेटफॉर्म के ट्रैवल डेटा के अनुसार, “प्राचीन शहर के होटल” की खोज मात्रा में वर्ष 2024 की समान अवधि की तुलना में तेजी से वृद्धि हुई है, जो 228 प्रतिशत तक पहुंच गई।

इस वसंत महोत्सव में, “संग्रहालयों में नव वर्ष का जश्न मनाना” और “पारंपरिक गांवों में नव वर्ष का जश्न मनाना” नए रीति-रिवाज़ बन गए हैं। जब ऐतिहासिक संस्कृति को शहरी और ग्रामीण निर्माण के साथ पूरी तरह से एकीकृत किया जाता है, तो एक मजबूत “नववर्ष का स्वाद” तैयार होता है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button