चीन आयात-निर्यात मेले पर वैश्विक व्यापारियों का ध्यान आकर्षित


बीजिंग, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। 134वां चीन आयात-निर्यात मेला 15 अक्टूबर से 4 नवंबर तक तीन चरणों में आयोजित हो रहा है। प्रदर्शनी क्षेत्र और उद्यमों की संख्या दोनों ने नया रिकॉर्ड बनाया।

चीन आयात-निर्यात मेले पर दुनिया भर के उद्यमों का ध्यान आकर्षित होता है। इस साल वसंत में आयोजित मेले में 21 दिनों में 21 अरब 69 करोड़ अमेरिकी डॉलर का निर्यात कारोबार संपन्न हुआ।

तमाम उद्यमों के लिए आयात-निर्यात मेला सहयोग और बाजार का विस्तार करने का मंच है। चीन का विशाल बाजार और तमाम अवसर वैश्विक व्यापारियों को आकर्षित करते हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस


Show More
Back to top button