ग्लोबल सेंटीमेंट्स के पॉजिटिव होने से निफ्टी में तेजी

ग्लोबल सेंटीमेंट्स के पॉजिटिव होने से निफ्टी में तेजी

मुंबई, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा है कि पिछले सत्र की बिकवाली के बाद मंगलवार को घरेलू इक्विटी में तेजी देखी गई। वैश्विक स्तर पर सेंटीमेंट्स सकारात्मक हो गईं और अमेरिकी बॉन्ड की यील्ड 15 बीपीएस कम हो गई।

मंगलवार को निफ्टी 178 अंक या 0.91 फीसदी की तेजी के साथ 19,689.85 पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 567 अंक या 0.87 फीसदी की तेजी के साथ 66,079.36 पर बंद हुआ।

वैश्विक बाजारों में इजराइल-फिलिस्तीन के बीच संघर्ष पर चिंता थोड़ी कम हुई और सुधार दिखा। निफ्टी हरे निशान पर खुला और पूरे सत्र के दौरान मजबूत होकर दिन के उच्चतम स्तर 19,690 के स्तर पर बंद हुआ।

मिड-कैप100/स्मॉल-कैप100 में क्रमश: 1.4 प्रतिशत और 1.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ बाजार चमक गया। स्वास्थ्य सेवा को छोड़कर, अन्य सभी क्षेत्र हरे रंग में yxo हुए, रियल्टी में 4 प्रतिशत की तेजी आई, जिसके बाद मेटल और पीएसयू बैंकों में तेज बढ़त हुई।

बुधवार से टीसीएस के आंकड़े घोषित होने के साथ दूसरी तिमाही की कमाई का मौसम शुरू हो जाएगा। खेमका ने कहा, हमें उम्मीद है कि दूसरी तिमाही में निफ्टी की आय में 21 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि होगी।

–आईएएनएस

एसकेपी

E-Magazine