ग्रेटर नोएडा पुलिस का कारनामा, 20 महीने बाद बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज की

ग्रेटर नोएडा पुलिस का कारनामा, 20 महीने बाद बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज की

ग्रेटर नोएडा, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा की दनकौर पुलिस का एक कारनामा सामने आया है। करीब 20 महीना पहले चोरी हुई एक बाइक की रिपोर्ट पुलिस ने अब दर्ज की है। युवक बाइक चोरी के बाद थाने के कई चक्कर लगाता रहा, लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।

बाइक चोरी होने के करीब 2 महीने बाद चालान हुआ तो युवक ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की और साथ ही आलाधिकारियों को सूचित किया। मामले की जांच हुई और 20 महीने बाद 30 सितंबर को बाइक चोरी की एफआईआर दर्ज हुई।

दरअसल, फरवरी 2022 में दनकौर क्षेत्र स्थित खेरली नहर के पास से रोहित नाम के एक सेल्समैन की बाइक चोरी हो गई थी। उस समय पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया था। अब चोरी हुई बाइक के चालान का मैसेज पीड़ित के मोबाइल पर आया, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है।

बुलंदशहर के रहने वाले रोहित ने बताया कि वह शराब के ठेके पर सेल्समैन है। पीड़ित का कहना है कि घटना के समय पुलिस कार्रवाई करती तो अब तक उसकी बाइक बरामद हो सकती थी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

–आईएएनएस

पीकेटी

E-Magazine