गोरखपुर में बीजेपी का कब्जा, डॉ मंगलेश बने मेयर

गोरखपुर में बीजेपी का कब्जा, डॉ मंगलेश बने मेयर

लखनऊ। कर्नाटक विधानसभा के रिजल्ट के साथ उत्तरप्रदेश निकाय चुनाव और विधानसभा उपचुनाव का रिजल्ट भी आया है। यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी बेहद मजबूत है। सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में बीजेपी उम्मीदवार डॉ. मंगलेश 34586 वोटों से विजयी हुए है। यहाँ विधानसभा से लेकर लोकसभा सांसद भोजपुरी अभिनेता रविकिशन तक बीजेपी का ही कब्जा है। अब गोरखपुर मेयर की सीट भी बीजेपी ने अपने नाम कर ली है। बीजेपी के मेयर प्रत्याशी डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव सपा की काजल निषाद को हराकर 34586 वोट से चुनाव जीत गए हैं। डॉ. मंगलेश सुबह से ही बढ़त बनाए हुए थे और लगातार आगे चल रहे थे। सपा की काजल निषाद रेस में दूसरे नंबर पर रही हैं। गोरखपुर नगर निगम चुनाव की मतगणना के 19 राउंड की फाइनल काउंटिंग के बाद बीजेपी के मेयर प्रत्याशी डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव 34586 वोट से चुनाव जीत गए हैं। बीज को 95205 वोट, सपा को 60619 वोट, बसपा को 13044 वोट मिले हैं, जबकि चौथे नंबर पर ही कांग्रेस को महज 4738 वोटों से संतोष करना पड़ा है।गोरखपुर में पहली बार ऐसा हुआ जब किसी चुनाव की मतगणना चौराहों पर सुनाई दी। अब तक हर चुनाव की मतगणना के लिए लोगों को या पार्टी के कार्यकर्ताओं को मतगणना केंद्र पर जाना पड़ता था, लेकिन इस बार गोरखपुर में हुए निकाय चुनाव की मतगणना गोरखपुर के 23 ट्रैफिक चौराहों पर लगे स्पीकर के माध्यम से सुनाई दी।

E-Magazine