गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज फाइनल में

लखनऊ। राजेश सिंह मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमी फाइनल में यूथ क्रिकेट क्लब को हराकर गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज ने फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस मैच में गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज के अतुल विश्वकर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की। मैन आफ द मैच का खिताब अतुल को दिया गया।
गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट खोकर 128 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज कुशाग्र सिंह ने मात्र एक रन बनाया। वहीं अभिषेक राय मात्र तीन रन बनाकर आउट हो गये, जबकि अतुल विश्वकर्मा ने तीन चौकों की मदद से 54 रन का योगदान दिया, जबकि अभिषेक कुमार ने 34 रन बनाये। यूथ क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 109 रन बनाकर ही आउट हो गयी और गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज ने 19 रन से मैच का जीत लिया। सलामी बल्लेबाज सौर्या सिंह ने 28 रन बनाये। वहीं फरहान ने 21 रन का योगदान दिया, जबकि विनायक निगम ने 13 रन बनाये, जबकि अपूर्व विक्रम सिंह ने 16 रन बनाया।

Show More
Back to top button