गाजियाबाद में तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार, छह मोबाइल और एक बाइक बरामद


गाजियाबाद, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस टीम ने मोबाइल लूट करने वाले एक गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

22 अक्टूबर को एक महिला ने सूचना दी कि काली मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति एबीईएस के पास से उसका फोन छीनकर भाग गये हैं। इस सूचना पर थाना ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी।

इस इलाके से मोबाइल लूट की और भी कई घटनाएं सामने आई थी। पुलिस ने चेकिंग के दौरान दानिश उर्फ लम्बू, जावेद उर्फ बब्बी और शहनवाज को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से गाजियाबाद क्षेत्र से लूटे गये 6 मोबाइल, 2,400 रुपये और घटना मे इस्तेमाल पल्सर मोटर साइकिल बरामद हुई।

पुलिस के मुताबिक तीनों अभियुक्तों के खिलाफ पहले से मामले दर्ज हैं।

–आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम


Show More
Back to top button